सांचौर में बुजुर्ग से लूट का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने की मुर्की और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

सोने की मुर्की और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

सांचौर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग से सोने की मुर्की लूटने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सोने की मुर्की बरामद कर ली है, साथ ही वारदात में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस के अनुसार जिले में गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवड्दान रतनू और उप अधीक्षक वृत सांचौर जयराम मुण्डेल के सुपरविजन में थानाधिकारी सांचौर नेमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

ऐसे हुई वारदात : दिनांक 29 दिसंबर 2025 को दोपहर के समय एक मोटरसाइकिल सवार आरोपी ने बड़सम निवासी 72 वर्षीय शंकराराम को सस्ता मकान दिलवाने का झांसा दिया। आरोपी उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर हवाई पट्टी क्षेत्र की सुनसान जगह ले गया, जहां कानों में पहनी सोने की एक मुर्की जबरन लूटकर फरार हो गया।

सीसीटीवी से मिली सुराग : घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में साझा किया गया। इसी दौरान कांस्टेबल मुकेश कुमार ने संदिग्ध की पहचान इंद्र कुमार जीनगर निवासी सांचोर के रूप में की। आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उसने लूट की वारदात स्वीकार कर ली।

पूछताछ में सामने आया कि लूटी गई मुर्की को आरोपी इन्द्र कुमार ने अपने साथी राकेश कुमार जीनगर निवासी सांचौर के साथ मिलकर चेतन सोनी निवासी सांचौर नाम के व्यापारी को बेच दिया था। इसके बाद पुलिस ने चेतन को भी गिरफ्तार कर लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!